कांस्टेबल का रोमांस करते प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह वर्दी पहने हुए अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक रील बना रहा है। वीडियो में वह पत्नी के सामने घुटनों के पास बैठकर उसका हाथ थामे नजर आता है और एक फिल्मी गाने ‘दिल दे दिया है जान भी देंगे’ पर रील बनाता दिख रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि यह वर्दी का अपमान है। वर्दी एक जिम्मेदारी है, एक पहचान है, न कि सोशल मीडिया स्टंट का जरिया।

PunjabKesari

रील बनाने की होड़ में हदें पार

आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का चलन इस कदर बढ़ गया है कि लोग ये भी भूल जा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। खासतौर पर जब कोई वर्दीधारी अफसर ऐसी चीज करे तो सवाल उठते ही हैं। रील बनाना गलत नहीं है लेकिन पब्लिक ड्यूटी वाली वर्दी में रोमांटिक एक्ट करना क्या सही है?

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने लिखा, "वर्दी का सम्मान करना चाहिए, न कि इसे मजाक बनाना चाहिए" तो किसी ने लिखा,"अगर यही रील किसी आम व्यक्ति ने वर्दी पहनकर बनाई होती तो केस दर्ज हो जाता।"

वर्दी का क्या है नियम?

सरकारी ड्रेस कोड, खासकर पुलिस की वर्दी, सिर्फ ड्यूटी के समय ही नहीं बल्कि उसके उपयोग के तरीके को लेकर भी नियम तय करता है। वर्दी में व्यक्तिगत प्रचार या मनोरंजन करना अक्सर विभागीय नियमों का उल्लंघन माना जाता है। अगर इस वीडियो पर विभाग ध्यान देता है तो कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News