Share Market Holiday : दो बार 3-3 दिन की छुट्टी! अगले हफ्ते ठप रहेगा शेयर बाजार, जानें तारीखें, ट्रेडर्स रहें अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो अगले कुछ दिन आपके लिए बेहद खास हैं — या कहें 'खास तौर पर बंद हैं'! जी हां, आने वाले नौ दिनों में स्टॉक मार्केट पूरे 6 दिन तक बंद रहेगा। यानी दो लगातार लॉन्ग वीकेंड, जब BSE और NSE में सन्नाटा पसरा रहेगा। जहां एक ओर निवेशकों को बाजार की गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को अपने स्ट्रैटेजी पर फिर से सोचने की जरूरत पड़ेगी।

इन तारीखों को शेयर बाजार रहेगा बंद:

  • 12 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश

  • 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

  • 14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती — नेशनल हॉलिडे

  • 18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे — बैंक और स्टॉक मार्केट बंद

  • 19 अप्रैल (शनिवार): साप्ताहिक अवकाश

  • 20 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

इसका मतलब यह हुआ कि 12 से 14 अप्रैल और 18 से 20 अप्रैल — दो बार तीन-तीन दिन का 'मार्केट ब्रेक' पड़ने वाला है।

 शुक्रवार को शेयर बाजार का जोश

बाजार के बंद होने से पहले शुक्रवार (11 अप्रैल) को भारी खरीदारी देखने को मिली। अमेरिकी नीतियों में राहत के संकेतों से सेंसेक्स में 1310 अंकों की छलांग लगी और यह 75,157 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 429 अंकों की मजबूती के साथ 22,828 तक पहुंचा।

साल 2025 में आगे भी इन तारीखों पर रहेगा बाजार बंद:

  • 1 मई – महाराष्ट्र दिवस

  • 12 मई – बुद्ध पूर्णिमा

  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

  • 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी

  • 5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद

  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती और दशहरा

  • 21-22 अक्टूबर – दिवाली और बलिप्रतिपदा

  • 5 नवंबर – प्रकाश पर्व

  • 25 दिसंबर – क्रिसमस

निवेशकों के लिए सलाह:

अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते हैं तो छुट्टियों से पहले अपने पोर्टफोलियो की स्थिति जांच लें। किसी भी ब्रेकिंग न्यूज या वैश्विक घटनाक्रम का असर जब मार्केट खुलेगा, सीधे कीमतों पर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News