Public Holiday: कल से लगातार 5 दिन अवकाश, फिर 18,19 व 20 अप्रेल को भी रहेगी छुट्टियां
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आपको सरकारी दफ्तर में कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लीजिए, क्योंकि आने वाले दिनों में लगातार छुट्टियों का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस महीने एक ऐसा खास संयोग बना है कि सरकारी दफ्तर सिर्फ तीन दिन ही खुलेंगे, बाकी समय छुट्टियां रहेंगी।
पहले मिलेंगे लगातार 5 दिन की छुट्टियां
10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को गुरुवार है (संभावित ब्रिज हॉलीडे), 12 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 13 अप्रैल को शनिवार, और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है। इस तरह लगातार 5 दिन तक सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
फिर सिर्फ 3 दिन खुलेंगे दफ्तर
इन 5 छुट्टियों के बाद 15, 16 और 17 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खुलेंगे। जिन लोगों को कोई जरूरी काम है, वे इन्हीं तीन दिनों में निपटा सकते हैं।
इसके बाद फिर 3 दिन की छुट्टियां
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 अप्रैल को शनिवार, और 20 अप्रैल को रविवार होने के कारण फिर से तीन दिन का लंबा अवकाश रहेगा।
कर्मचारियों को घूमने का अच्छा मौका
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ और शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि इस बार छुट्टियों का ऐसा अनोखा संयोग बना है जिससे कर्मचारियों को कहीं घूमने या परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिल सकता है।