Share Market Closed: अगले हफ्ते लगातार 3 दिन बंद रहेगा बाजार, फिर 26 और 27 अप्रैल को भी रहेंगी छुट्टियां

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल 2025 का दूसरा और तीसरा सप्ताह शेयर बाजार के लिहाज से कुछ खास व्यस्त नहीं रहेगा। इस महीने अब केवल 19 दिन बचे हैं लेकिन उनमें से भी शेयर बाजार सिर्फ 11 दिन ही खुला रहेगा। शेष 8 दिन बाजार बंद रहेगा। अगले सप्ताह तो हालात ऐसे होंगे कि सिर्फ 4 दिन ही ट्रेडिंग होगी। इसकी बड़ी वजह है—सप्ताहांत की छुट्टियां, राष्ट्रीय पर्व और धार्मिक त्योहार। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है।

कब-कब रहेगा बाजार बंद? जानिए तारीखवार

  • 12 अप्रैल (शनिवार) – सप्ताहांत

  • 13 अप्रैल (रविवार) – सप्ताहांत

  • 14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश

  • 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे, धार्मिक अवकाश

  • 19 अप्रैल (शनिवार) – सप्ताहांत

  • 20 अप्रैल (रविवार) – सप्ताहांत

  • 26 अप्रैल (शनिवार) – सप्ताहांत

  • 27 अप्रैल (रविवार) – सप्ताहांत

इस तरह 8 दिन की छुट्टियों के चलते बाजार में कामकाज ठप रहेगा और निवेशकों को कारोबार के लिए सीमित मौके मिलेंगे।

सिर्फ इन तारीखों को खुलेगा बाजार

इस महीने अब केवल ये दिन हैं जब बाजार में ट्रेडिंग होगी:
15, 16, 17, 22, 23, 24, 25, 28, 29 और 30 अप्रैल।
अगले हफ्ते यानी 15 से 19 अप्रैल के बीच सिर्फ 15, 16 और 17 अप्रैल को ही बाजार खुला रहेगा।

शुक्रवार को बाजार में दिखी मजबूती

शुक्रवार, 11 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसका प्रमुख कारण रहा अमेरिका द्वारा टैरिफ पर 90 दिन का 'pause' घोषित करना। इस ऐलान के बाद वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना और उसका असर भारतीय बाजार पर भी साफ नजर आया।

  • सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ

  • निफ्टी 1.92 प्रतिशत उछलकर 22,828.55 अंक पर पहुंचा

इस तेजी ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया और यह संकेत दिया कि आने वाले दिनों में भी बाजार में हलचल बनी रह सकती है।

अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ तनाव फिर बढ़ा

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देशों के लिए टैरिफ में राहत का ऐलान किया है लेकिन चीन के खिलाफ सख्ती बरकरार है।

  • ट्रंप ने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी

  • बाद में व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ पहले से लागू 20 प्रतिशत शुल्क समेत है

  • यानी कुल मिलाकर चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है

इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है। इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका फिर बढ़ गई है, जो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार को भी प्रभावित कर सकती है।

अमेरिकी फैसले से मिली राहत लेकिन अस्थिरता कायम

ट्रंप की टैरिफ पर 90 दिन की राहत ने जरूर अल्पकालिक राहत दी है लेकिन बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि यह राहत स्थायी नहीं है।

  • अमेरिका और चीन की जवाबी कार्रवाई जारी है

  • वैश्विक स्तर पर ट्रेड अनिश्चितता बनी हुई है

  • निवेशक अभी भी सतर्क रवैया अपनाए हुए हैं

ऐसे में निवेशकों को आने वाली छुट्टियों के दौरान पोर्टफोलियो की समीक्षा करने और लॉन्ग टर्म रणनीति बनाने की सलाह दी जा रही है।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

  1. अगले सप्ताह ट्रेडिंग के कम दिन हैं इसलिए शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से बचें

  2. अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर नजर बनाए रखें क्योंकि बाजार अस्थिर है

  3. लंबी अवधि के लिए मजबूत कंपनियों में निवेश करें

  4. छुट्टियों का फायदा उठाकर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें

 

 

शेयर बाजार अप्रैल छुट्टियों की लिस्ट, अगले सप्ताह शेयर बाजार बंद रहेगा, अमेरिका चीन टैरिफ तनाव खबर, शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News