Bank Holiday Alert: कल गुरुवार को बैंक रहेंगे बंद, इन राज्यों में नहीं होंगे लेन-देन, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप कल बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। गुरुवार 10 अप्रैल को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दी गई है, जो जैन धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। ऐसे में बैंक से जुड़े किसी भी जरूरी काम से पहले एक बार जरूर जान लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद।

क्यों है बैंक हॉलिडे?

महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इस दिन जैन समुदाय के लोग

  • मंदिरों में विशेष पूजा करते हैं

  • शोभा यात्राओं का आयोजन होता है

  • भगवान महावीर के उपदेशों को याद किया जाता है

इसी धार्मिक महत्व को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई राज्यों में 10 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है।

किन-किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?

RBI की लिस्ट के अनुसार 10 अप्रैल को जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे वे हैं:

  • गुजरात

  • महाराष्ट्र

  • कर्नाटक

  • तमिलनाडु

  • राजस्थान

  • उत्तर प्रदेश

  • पश्चिम बंगाल

  • तेलंगाना

ध्यान रखें कि इन राज्यों के अलावा कुछ अन्य जगहों पर बैंक खुले रह सकते हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय ब्रांच में एक बार कॉल जरूर करें।

अप्रैल 2025 में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

अप्रैल में कई बड़े त्योहार और क्षेत्रीय पर्व हैं, जिनके चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। नीचे पूरी लिस्ट देखें:

तारीख दिन कारण राज्य
10 अप्रैल गुरुवार महावीर जयंती गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, यूपी, बंगाल, तेलंगाना
14 अप्रैल सोमवार अंबेडकर जयंती और न्यू ईयर फेस्टिवल मिजोरम, मप्र, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल
15 अप्रैल मंगलवार बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे, बिहू असम, बंगाल, अरुणाचल, हिमाचल
18 अप्रैल शुक्रवार गुड फ्राइडे त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, श्रीनगर, हिमाचल
21 अप्रैल सोमवार गरिया पूजा (आदिवासी पर्व) त्रिपुरा
29 अप्रैल मंगलवार परशुराम जयंती हिमाचल
30 अप्रैल बुधवार बसवा जयंती, अक्षय तृतीया कर्नाटक

बैंक से जुड़े कामों में न हो परेशानी

बैंक बंद रहने की वजह से

  • चेक क्लियरेंस

  • नकद जमा/निकासी

  • लॉकर सेवा

  • ड्राफ्ट जारी करने जैसे काम प्रभावित हो सकते हैं

इसलिए सलाह है कि यदि कोई जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो उसे या तो आज ही पूरा कर लें या फिर अगले दिन तक टाल दें।

ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ट्रांजैक्शन स्लो हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News