पीएम मोदी ने कोरियाई कंपनियों से किया आह्वान, मेक इन इंडिया को बनाए सफल

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2016 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोरिया के उद्योग जगत से देश में पूंजी निवेश करने की अपील की है। मोदी ने यह अपील उनसे मिलने आए कोरियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से की। गौरतलब है कि भारत और कोरिया के बीच यहां व्यापार सम्मेलन चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिए ये सीईओ यहां आए हैं।

प्रधानमंत्री ने कोरियाई कंपनियों से भारत में अधिक पूंजी निवेश करने की अपील की ताकि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम ‘मेक फॉर इंडिया’ भी बन सके। उन्होंने कोरियाई उद्योग जगत के पेशवर रवैये तथा व्यापार की आचार संहिता की तारीफ भी की और कहा कि इस के कारण ही आज कोरियाई ब्रांड घर-घर में जाना जाता है। उन्होंने कंपनियों से यह भी अपील की कि वे देश के किसी हिस्से से एक व्यापार समूह की तरह काम करें, जिस तरह वे अपने देश में करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News