हसीना की भारत से प्रत्यर्पण की मांग के बाद बेटे साजेब का बड़ा बयान, बांग्लादेश की राजनीति में मच गया भूचाल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:17 AM (IST)
International Desk: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत से प्रत्यर्पण की मांग के बाद उनके बेटे साजेब वाजेद ने इस कार्रवाई को "राजनीतिक बदले की कार्रवाई" और "न्याय का हनन" करार दिया। उन्होंने इसे एक "कंगारू अदालत" की संज्ञा दी, जहां न्याय की बजाय राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को औपचारिक कूटनीतिक अनुरोध भेजा है। इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पूर्व विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा, "हमने भारत को शेख हसीना को न्यायिक प्रक्रिया के लिए वापस लाने का अनुरोध किया है।"
ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश ने भारत को भेजा पत्र, लिखा- भगोड़ी हसीना को भेजो वापस
साजेब वाजेद ने क्या कहा?
साजेब वाजेद ने बयान में कहा, "कंगारू अदालत और उसके बाद प्रत्यर्पण की मांग उस समय की गई है, जब सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को गैर-न्यायिक हत्याओं का शिकार बनाया जा रहा है। इनपर झूठे हत्या के आरोप लगाए जा रहे हैं, हजारों लोगों को अवैध रूप से जेलों में बंद किया गया है, और शासन के इशारे पर हिंसक हमले किए जा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "डॉ. मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार द्वारा स्थापित इस न्यायाधिकरण का उद्देश्य सिर्फ अवामी लीग के नेतृत्व को दबाना है। यह राजनीतिक विद्वेष की पराकाष्ठा है।"
ये भी पढ़ेंः- RAW एजेंट लकी बिष्ट ने रचा इतिहास !अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में छाई सच्चे देशभक्त की कहानी “Raw Hitman 2”
प्रत्यर्पण की मांग पर सवाल
साजेब वाजेद ने इसे "हास्यास्पद" बताते हुए कहा कि ICT ट्रिब्यूनल के मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने झूठा दावा किया था कि शेख हसीना के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया है। बाद में मीडिया द्वारा गलत जानकारी उजागर होने पर उन्होंने अपना बयान बदल दिया। अब औपचारिक रूप से भारत को प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा गया है।