Dharmendra Prayer Meet: देओल परिवार ने रखा दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट, जानें कब और कहां होगी?
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के आइकॉनिक अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए अब एक प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है, जिसकी जानकारी सामने आ गई है।
प्रेयर मीट की तारीख और जगह तय
देओल परिवार ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए 27 नवंबर, गुरुवार को एक विशेष प्रेयर मीट का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के लिए जो इनवाइट सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, उसमें “Celebration of Life” लिखा है, यानी यह सभा उनके जीवन के सम्मान और उनकी यादों के लिए आयोजित की जा रही है।
समय: शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक
स्थान: ताज लैंड्स एंड, बांद्रा सी साइड लॉन

सेलेब्स लगातार दे रहे श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही बॉलीवुड के कई कलाकार देओल परिवार से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं।
हाल के दिनों में जो सितारे परिवार से मिलने पहुंचे, उनमें शामिल हैं—
➤ विक्की कौशल
➤ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
➤ ऋतिक रोशन और राकेश रोशन
➤ अजय देवगन
➤ सैफ अली खान
➤ आशा पारेख
➤ करिश्मा कपूर
➤ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
इन सभी ने जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और दिग्गज अभिनेता को अंतिम सम्मान दिया।
अस्पताल से घर, फिर अचानक बिगड़ी हालत
धर्मेंद्र को कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य समस्या के चलते दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें छुट्टी तो मिल गई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार सांस में तकलीफ बढ़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सुधार के संकेत मिलने के बावजूद उनकी तबीयत 24 नवंबर की सुबह अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अन्य दिग्गज शामिल हुए।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म जल्द होगी रिलीज़
अभिनेता की आखिरी फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित “इक्कीस” है, जिसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। धर्मेंद्र की यह मरणोपरांत रिलीज़ होने वाली फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
