ईधन पर मेहरबान सरकार, रेट घटाए

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2016 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल (चार पैसे) और डीजल (तीन पैसे) के दाम घटे वहीं गैर सब्सिडी रसोई गैस 82.50 रुपये, सब्सिडी वाला एलपीजी 11 पैसे तथा विमान ईंधन 4765.5 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है।नयी दरें आज मध्य रात्रि के प्रभावी होंगी।
 
 सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपये, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 419.22 रुपये और विमान ईंधन 35126.82 रुपए प्रति किलोलीटर का मिलेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News