चीन को करना पड़ सकता है भारी मंदी का सामना , इकोनॉमिस्ट्स के सर्वे में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 08:12 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : चीन सरकार के लिए अभिलाषी टागरगेट तय करने के छह महीने बाद काफी कम हो गई है। अब कई बड़े बैंकों को 3 फीसदी ग्रोथ हासिल होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। 
ग्रोथ अनुमान में मार्च के बाद कमी आई है, पहली बार 5.5 फीसदी के आधिकारिक लक्ष्य का ऐलान किया गया था, ब्लूमबर्ग के सर्वे में इस साल चीन को इकोनॉमिक ग्रोथ 3.5 फीसदी रहने पर सहमति बनी है।

बार्कलेज ने कितना घटाया ग्रोथ अनुमान

बार्कलेज की चीफ चाइना इकोनॉमिस्ट जियान चांग ने पिछले हफ्ते अपने पूरे साल के ग्रोथ फोरकास्ट को 3.1 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया। उन्होंने लिखा, डेवलपर्स के लिए 2023 में कैश की परेशानी भी आएगी और इससे रियल एस्टेट मा्रकेट का भरोसा कमजोर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News