CBSE बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड की ओर से आज यहां परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की गई। दसवीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी और चार अप्रैल तक चलेंगी। बारहवीं की परीक्षाएं पांच मार्च को शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होंगी।

10वीं की डेटशीट के लिए क्लिक करें

12वीं की डेटशीट के लिए क्लिक करें

पिछले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित हुई डेटशीट 
पिछले वर्षों तक बोर्ड द्वारा डेटशीट जनवरी महीने के पहले हफ्ते तक रिलीज की जाती रही है। डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडैंट्स अपनी तैयारी का शैड्यूल बनाते हैं। इस बार से 10वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड की होनी हैं, ऐसे में सबसे अधिक परेशानी में 10वीं के विद्यार्थी दिख रहे हैं। हालांकि बोर्ड द्वारा यही कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द घोषित की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News