पीएम मोदी से नाराज नयनतारा सहगल ने लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की भांजी और प्रसिद्ध साहित्यकार नयनतारा सहगल ने केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें प्राप्त हुए साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की घोषणा की। 88 वर्षीय नयनतारा को यह पुरस्कार 1986 में उनके अंग्रेजी उपन्यास रिच लाइक अस के लिए दिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 1975-77 के दौरान इंदिरा सरकार द्वारा लगाए गए इमरजेंसी के खिलाफ भी इन्होंने विरोध किया था।

मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए नयनतारा ने कहा कि ये अनमेकिंग ऑफ इंडिया है। उन्होंने दादरी में गोमांस की अफवाह के चलते एक मुस्लिम युवक की हत्या का जिक्र करते हुए बताया कि इस घटना की निंदा करने के लिए पीएम मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला जबकि पूरा देश चाहता है कि प्रधानमंत्री इस मामले पर अपना बयान दें। नयनतारा ने बताया कि मोदी राज में देश पीछे की तरफ जा रहा है और हम हिंदुत्व के दायरे में सिमट रहे हैं, और बहुत से लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News