जानें, किस कार्यकाल में शनिदेव देते हैं सजा, पांच सूत्र अपनाएं शनि भय से मुक्ति पाएं

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2015 - 09:30 AM (IST)

शनि देव परम न्यायाधीश हैं। संसार में जातक जब-जब लोभ, हवस, गुस्सा, मोह से प्रभावित होकर अपना संतुलन बिगाड़ लेता है। जानते हुए भी अपने चारों ओर अन्याय, अत्याचार, दुराचार, अनाचार, पापाचार, व्यभिचार को सहारा देता है और अंधेरे में लुक छिपकर बिना किसी को बताए बुरे कर्म करता है। वह सोचता है कि मैं जो कुछ कृत्य कर रहा हुं उसे अब कौन देख रहा है ? फलस्वरूप कुकर्मों को धड़ल्ले से कर परम प्रसन्न होता है। वह अहंकार में अपने को सब कुछ समझ बैठता है यानी साक्षात भगवान को भी वह नकारता है और स्वयं को ईश्वर समझता है।
 
तांत्रिक उपाय: विरोधियों से चाहते हैं मुक्ति पाना तो शनिवार को यह उपाय जरूर अपनाना
 
अत: ऐसे जातक को अपनी मर्यादा समझने हेतू, उसे जागृत करने के लिए, आत्मपरीक्षण तथा आत्मचिंतन हेतू शनिदेव उसे दंड देते हैं। साढ़सती लगती है, ऐसे कार्यकाल में शनिदेव न्यायमूर्ती बनकर उसे सजा देकर सचेत करते हैं। स्मरण रखें शनि कि सूक्ष्म दिव्य दृष्टी है, दूसरा वह कर्म का फलदाता है, तीसरा जिसने जो कर्म किया है, उसका यथावत भुगतान कराते हैं। कर्मो का भुगतान ही शनिदेव सुख-दु:ख रूप में निरंतर प्रदान करते हैं।
 
प्रस्तुत इन पांच सूत्रों को जीवन में अपनाने से शनि का भय कभी नहीं सताता
 
* जीवन के हर्षित पल में भी शनिदेव कि प्रशंसा करो।
 
* आपत काल में भी शनिदेव का दर्शन करो।
 
* मुश्किल पीड़ादायक समय में भी शनिदेव कि पूजा करो।
 
* दुखद समय में भी शनिदेव पर विश्वास करो।
 
* जीवन के हर पल में शनिदेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करो।
 

(साभार शनिदेव डॉट कॉम) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News