Akshaya Tritiya: इस साल कब मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और महत्व

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 03:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ, शुभ-मांगलिक कार्य की शुरुआत करने के साथ ही सोने की खरीदारी करने का बहुत महत्व है। माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में सुख -सौभाग्य आता है। साथ ही माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है। तो आइए जानते हैं, अक्षत तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और महत्व।

PunjabKesari Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024 auspicious time अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त- 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

PunjabKesari Akshaya Tritiya 2024

Auspicious time to buy gold on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। इस दिन आप सूर्योदय से लेकर देर रात तक कभी भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन सोने की खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती। साथ ही धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

आज का राशिफल 29 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 29 अप्रैल - मेरे एहसास में मुझसे ज्यादा है तू

Tarot Card Rashifal (29th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Varuthini ekadashi: वरुथिनी एकादशी पर बन रहे हैं कई दुर्लभ संयोग, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya Significance अक्षय तृतीया महत्व
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन बिना अबूझ मुहूर्त होने के कारण कोई भी काम बिना मुहूर्त देखे  किया जाता है। इस दिन किया गया हर काम शुभ होता है। माना जाता है इस दिन माता लक्ष्मी की उपासना करने से घर में धन की कमी नहीं रहती और सुख-शांति बनी रहती है। अक्षय तृतीया के दिन दान करने का भी विशेष महत्व होता है।

PunjabKesari Akshaya Tritiya 2024

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News