शरीर पर मौजूद ''तिल'' भी तय करते हैं भविष्य जानिए, क्या लिखा है तकदीर में

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2016 - 10:56 AM (IST)

* अगर ललाट पर दाईं तरफ तिल हो तो व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा का धनी होता है जबकि बाईं तरफ का तिल फिजूल खर्च होने का तथा मध्य का तिल प्यार करने वालों के लिए किस्मतवाला माना जाता है।
 
 
* गाल पर दाईं तरफ का तिल स्वस्थ वैवाहिक जीवन की निशानी है।
 
 
* होंठ पर तिल का होना व्यक्ति के मनमौजी तथा विलासी होने का प्रतीक है। 
 
 
* यदि ठोडी पर तिल हो तो संतुष्टि एवं सफलता व्यक्ति की तकदीर में मिलते ही हैं।
 
 
* कान पर तिल हो तो फिक्र न करें। ऐसा व्यक्ति गंभीर एवं विचारशील व्यक्तित्व का स्वामी होता है।
 
 
* अगर आंख पर तिल है तो आप कम पैसा खर्च करने में पारंगत हैं।
 
 
* दाईं भौंह पर तिल है तो आपकी वैवाहिक जिंदगी खुशियों से भरपूर होगी। मुंह के करीब तिल है तो भी सुंदर ही लगेगा क्योंकि यही तो शादी के बाद भाग्य का सितारा चमकाएगा वैसे ऐसे लोग धनवान भी होते हैं।
 
 
* नाक पर तिल हो तो और क्या चाहिए क्योंकि सफलता और प्रगति यही तो लाता है।
 
 
* जिन्हें वफादार दोस्तों की तलाश है वे उन्हें तलाशें जिनकी गर्दन पर तिल हो। 
 
 
* कंधे पर अगर दाईं तरफ तिल है तो इसका धारक दृढ़ संकल्पी तथा बाईं तरफ हो तो ऐसे व्यक्ति को जल्दी गुस्सा आता है। 
 
 
* अगर कमर पर तिल बना है तो इसका धारक रोमांटिक व्यवहार वाला होता है। यही तिल दाईं तरफ हो तो ऐसे व्यक्ति ईमानदार तथा वफादार होते हैं। 
 
 
* जिनके पेट पर तिल है, वे ज्यादातर सुस्त और स्वार्थी व्यवहार दर्शाते हैं।
 
 
* कोहनी पर तिल हो तो इसका धारक विद्वान होता है।
 
 
 
* नाभि पर छोटा-बड़ा तिल व्यक्ति के मूडी, मनमौजी तथा मस्त होने की निशानी है।
 
 
* किसी के टखने पर कैसा भी तिल हो तो वह व्यक्ति स्वतंत्र विचारों वाला होकर सुशिक्षित होता है।
 

—अजय जैन ‘विकल्प’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News