लव राशिफल 2 मई- आंखों से ये तूने क्या कह दिया

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 06:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी बेहद रोमांटिक रहेंगे। सिंगल को कुछ हताशा का अनुभव होगा, उन्हें लगेगा मनचाहा साथी मिलना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। घबराएं नहीं जल्दी ही जीवन में खुशियां आएंगी।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी इंटीमेट होने के बाद प्यारा सा तोहफा देंगे, खुद को बहुत लकी मानेंगे। सिंगल क्रश से अपने दिल की बातें कह सकते हैं, ये मौका बेहद रोमांटिक हो सकता है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी खुले और ईमानदार कम्युनिकेशन के साथ रिश्ते में रोमांस बढ़ाएंगे। सिंगल को इंटरनेट पर लव प्रपोजल की बाढ़ आएगी।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा साथी की आप में रुचि खत्म होने लगी है। सिंगल एक बात ध्यान रखें कि हर समस्या का समाधान मौजूद है, जरूरत है तो शांत मन से उसे खोजने की।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में आ रही दूरियों को लेकर साथी डॉक्टर से सलाह लेने का मन बनाएंगे।  सिंगल का एक्स से फिर से पैचअप होगा, इस मौके को हाथ से जाने नहीं दें।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग करने में सावधानी बरतें, गंभीर समस्या से रु-ब-रु होना पड़ सकता है। सिंगल के साथ हुई चिंटिंग पर क्रश मरहम का काम करेगा।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज रिश्तों में तनाव आने से आप मानसिक रोगी हो सकते हैं। सेल्फ डेटर्मिनेशन स्ट्रांग रखें। सिंगल का एक्स के साथ फिर से बातें करना कपल के बीच प्यार को बढ़ाएगा।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  आज अपने यौन स्वास्थ्य को लेकर सजगता बरतें। सिंगल अपने पुराने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की उम्मीद न छोड़ें, वो फिर से एक्स के साथ सुखद जीवन जी सकते हैं।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपका प्यार आपको बहुत खुश रखेगा, रोमांस का भरपूर मजा लेंगे। सिंगल को सेक्स एजुकेशन के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की आवश्यकता है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी का प्लेजर पॉइंट चरम पर रहेगा। वह आपसे बहुत खुश रहेंगे, दिवाने बन आपके आगे-पीछे घुमते रहेंगे। सिंगल की सेक्स फैंटसी शांत होगी।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज एक-दूसरे की शारीरिक जरूरतों को समझने में चल रही मिस अंडरस्टैंडिंग खत्म होगी। सिंगल नया रिश्ता बनाने से पहले लिव-इन में रहने की सोचेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज एक-दूसरे की फिजिकल कम्पैटिबिलिटी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में मदद करेगी। सिंगल को महसूस होगा संबंधों को जोड़कर रखने के लिए फिजिकल इंटिमेसी बेहद जरुरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News