24 सालों बाद आ रहा है ऐसा योग जो अनन्त चतुर्दशी और श्राद्ध के लिए शुभ रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2015 - 11:45 AM (IST)

इस बार 27 सितम्बर रविवार की अनंत चतुर्दशी विवधताओं से भरी हुई है। कल चतुर्दशी मद्याह्न 12:06 बजे तक ही रहेगी और फिर दोपहर 12:06 से पूर्णिमा शुरू होगी। जो 28 सितम्बर को सुबह 8:20 तक ही रहेगी जिससे पूर्णिमा का श्राद्ध भी 27 सितंबर को ही मनाया जाएगा और 28 को प्रतिपदा श्राद्ध। पूर्व अषाढ़ नक्षत्र रात्रि 8:53 बजे तक ही रहेगा इसी दिन श्राद्ध पक्ष भी प्रारम्भ होगा अर्थात मद्याह्न से पूर्णिमा आने से पूर्णिमा का श्राद्ध भी होगा।

इस बार एक ऐसा योग भी आ रहा है जो 22 सितम्बर 1991 के बाद 24 सालों बाद आ रहा है जिसमें सिंह का बृहस्पति तथा कन्या का सूर्य जो अनन्त चतुर्दशी और श्राद्ध के लिए शुभ रहेगा। चन्द्र मास की गणना के अनुसार इस बार गणेश स्थापना 10 दिन न रहकर 11 दिन रही। शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध पक्ष में शुभ कार्य नहीं होता अत: इस बार विशेष ध्यान रखते हुए गणपति पूजन और विसर्जन मद्याह्न पूर्व करना होगा।

प्रस्तुति ज्योतिर्विद कर्मकांडी पं. सोमेश्वर जोशी

someshjoshimca@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News