Xbox One में मिलेगा Keyboard और MOuse स्पोर्ट
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2015 - 12:35 AM (IST)
जालंधर : Xbox One में जल्द ही की-बोर्ड और माउस का स्पोर्ट मिल सकता है क्योंकि यह बात माइक्रोसाॅफ्ट के Phil Spencer ने कही है। Phil Spencer ने माइक्रो ब्लाॅगिंग वैबसाइट ट्विटर पर कही है। Spencer ने ट्विट करते हुए Xbox One में की-बोर्ड और माउस स्पोर्ट की तरफ इशारा किया है।
सोनी के PlayStation 4 और माइक्रोसाॅफ्ट के Xbox One गेमिंग डिवाइस में कड़ा मुक़ाबला है। मगर Xbox One में फुल की-बोर्ड और माउस आ जाने यह गेमिंग डिवाइस एक कदम आगे बढ़ जाएगा। फुल की-बोर्ड और माउस स्पोर्ट से भविष्य में Xbox One की गेमिंग लाइब्रेरी में भी बढ़ौतरी होगी।
परंतु यहां गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है जिससे यह नहीं कहा जा सकता कि Xbox One में कब तक फुल की-बोर्ड और माउस स्पोर्ट देखने को मिलेगा। परंतु Spencer के ट्विट द्वारा यह जरूर साफ हो गया है कि कंपनी इस दिशा की और अपने कदम बड़ा चुकी है और इस पर काम भी चल रहा होगा।
