13 हजार की कीमत वाले कुछ बेहतरीन SmartPhones (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 06:34 PM (IST)

जालंधर : स्मार्टफोन बाजार अब एक नए दौर से गुजर रहा है जिसमें स्मार्टफोन कंपनियां कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने में लगी हुई हैं। स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता और विदेशी कंपनियों के भारत में कदम रखने के कारण ऐसा हो रहा है। मिड रेंज कीमत पर स्मार्टफोन बाजार में कुछ ऐसे फोंस उपलब्ध हैं जो 13,000 की कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ मिलेंगे। जानते हैं ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में -

YU Yuphoria - Rs 6,999

करीब 7 हजार की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 1.7 गीगाहर्ट का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB मैमरी, 32GB एसडी कार्ड स्टोरेज, 13 मैगापिक्‍सल का रियर कैमरा, 5 मैगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा, ड्यूल सिम, 3G, 4G (CAT 4, TDD LTE, भारतीय 4G बैंड्स), ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 2230 mAh हाई-डेनसिटी क्विक चार्ज बैटरी, एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 दिया गया है। 

Xiaomi Mi 4i - Rs 12,999

Mi 4i में 5 इंच की फुल एचडी (1920x1080p) IPS डिस्प्ले, 1.7GHz क्वालकाम 64 बिट आक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रैनो 405 GPU, 2GB की DDR3 रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज, 13MP का रीयर कैमरा ड्यूल टोन फ्लैश, 5MP फ्रंट कैमरा, एंड्रायड 5.0 लालीपॅाप वर्जन MIUI 6 के साथ दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 3,120mAh की बैटरी, ड्यूल सिम स्पोर्ट, 4G, ब्लूटूथ 4.1, Wi-Fi (including 802.11ac, MU-MIMO) और GPS दिया गया है। फोन में दिए गए दोनो सिम 4G, 3G and 2G पर चलते हैं।

Lenovo A7000 - Rs 8,999

लेनोवो ने 5.5 इंच की 720 x 1280 पिक्सेल रेसोलुशन वाली एचडी डिस्प्ले, 1.5 GHz पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 GB की रैम, ग्राफिक्स और गेमिंग के लिए 16 कोर का Mali-T760 GPU, 8 GB स्टोरेज, 32 GB एसडी कार्ड स्टोरेज, 8 MP मुख्य कैमरा, 5 MP फ्रंट कैमरा, Dolby Atmos तकनीक, 2900mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

Honor 4C - Rs 8,999

इसमें 5.0 इंच की 1280x720 डिस्प्ले वाली IPS डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 64-bit Kirin 620 SoC , आक्टा कोर CPU 1.2GHz क्लॉकेड, Mali-T450 MP4 GPU, 2GB की रैम, ड्यूल सिम स्लाट, 2550mAh की बटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जन पर चलता है जिसके साथ EMUI 3.0 काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News