भारत के सात अन्य शहरों में मिलेगी उबर टैक्सी सेवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 10:22 PM (IST)

नई दिल्ली: उबर टैक्सी सेवा भारत के कई क्षेत्रों में परेशानी का सामना करने के बाद भी पीछे नहीं हट रही है और अब कंपनी ने भारत में कई और शहरों के साथ विस्तार भी कर लिया है। उबर ने भारत में अपनी सेवा को बढ़ाते हुए 7 नए शहरों में उबर टैक्सी सेवा को शुरू कर दिया है। जो कल से लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
 
भारत में नए चेपटर की शुरूआत करते हुए कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम 7 नए शहरों में उबर सेवा शुरू होने पर रोमांचित हैं। भारत के सात शहरों भुवनेश्वर, इंदौर, मसुर, नागपूर, सूरत, विशाखापट्नम और कोयंबटूर उबर टैक्सी सेवा शुरू की गई है। सात शहरों में विस्तार के बाद उबर टैक्सी सेवा अब भारत के 18 शहरों में उपलब्ध हो गई है जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़, जैसे बड़े शहर भी शामिल है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News