इस दिन से बंद होगी OnePlus की रिटेल सेल, इन शहरों के ग्राहक होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 12:09 PM (IST)
गैजेट डेस्क: OnePlus के स्मार्टफोन के लिए 1 मई से वनप्लस के प्रोडक्ट की बिक्री रिटेल बाजार में रोकी जा सकती है। कंपनी के भारत के पोर्टफोलियो में अलग- अलग कैटेगरी में कई सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं। अब कंपनी के प्रोडक्ट को ऑफलाइन मार्केट से आसानी से खरीदा नहीं जा सकेगा। एक मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कई हजार स्टोर्स ने वनप्लस के हैंडसेट को ना बेचने का फैसला लिया है।
दक्षिण भारत में OnePlus तकरीबन 23 रिटेल चेन के माध्यम से लगभग 4500 स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट सेल करती है। ये रिटेल चेन आंद्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में है। अब इन स्टोर्स ने वनप्लस के हैंडसेट को सेल ना करने का फैसला लिया है।
हैंडसेट को ना बेचने के पीछे का कारण कम प्रॉफिट मार्जिन्स के चलते फैसला लिया है। साउथ इंडियन ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्रीधर TS ने बताया कि बीते एक साल से उनको वनप्लस प्रोडक्ट बेचने में काफी दिक्कत हो रह है। उनके पास इसकी सेल को रोकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।