सैंसेक्स 365 अंक उछला, 28871.92 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2016 - 10:17 AM (IST)

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को बरकरार रखने से एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के साथ बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 365 अंक की तेजी के साथ खुला। एनएसई निफ्टी भी 8,800 के स्तर को पार कर गया। पिछले दो दिनों से सैंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी। विदेशी निवेशकों के पूंजी निवेश तथा चौतरफा लिवाली से बाजार को मजबूती मिली। तीस शेयरों वाला सूचकांक 364.80 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,871.92 अंक पर खुला। बैंक, धातु और वाहन की अगुवाई में सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी रही।

पिछले दो सत्रों में सैंसेक्स में 127.08 अंक की गिरावट आई थी। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 108.65 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,885.80 अंक पर पहुंच गया।  काराबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को बरकरार रखने से एशिया के अन्य बाजारों में तेजी आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, हीरो मोटो कार्प, एक्सिस बैंक तथा मारुति सुजुकी शामिल हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल लगातार छठी बैठक में मानक ब्याज दर में बदलाव नहीं करने का फैसला किया। बैठक में कहा गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूत के और संकेत देखने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News