गिरावट के साथ सैंसेक्स 24,808.13 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 12:24 PM (IST)

मुंबई: वाहन, एफएमसीजी, बैंकिंग, पूंजीगत उत्पाद और टिकाऊ उपभोक्ता शेयरों में बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार 92 अंक से अधिक टूटा और एन.एस.ई. निफ्टी 7,600 के स्तर से नीचे आ गया। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में नरमी से रुझान से भी भारतीय शेयर बाजारों का रख प्रभावित हुआ। सूचकांक 92.50 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 24,808.13 पर आ गया।

सैंसेक्स के पिछले उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 17.04 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी 7,7600 के स्तर से नीचे आ गया और 22.55 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 7,591.80 पर चल रहा था।  कारोबारियों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा सौदा काटने और एशियाई बाजारो में नरमी के रुझान के मद्देनजर बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News