आंध्र प्रदेश में औद्योगिक गलियारा विकसित करने को 14.11 करोड़ डॉलर कर्ज देगा एडीबी

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 10:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने आंध्र प्रदेश में उच्च गुणवत्ता के आंतरिक बुनियादी ढांचे के विकास में मदद के लिए 14.11 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए बृहस्पतिवार को समझौता किया।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग राज्य में तीन औद्योगिक संकुलों में सड़क, जल आपूर्ति तंत्रों और बिजली वितरण नेटवर्क के निर्माण में किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि एडीबी वित्तपोषण से राज्य को उसके सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी बढ़ाने, प्रतिस्पर्धा का निर्माण करने और परियोजना के लक्षित क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने के लिए औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना राज्य को निवेश प्रोत्साहन के लिए एक उन्नत विपणन कार्य योजना शुरू करने में सहायता करेगी और सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों सहित लोगों के कौशल को बढ़ाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News