आईएचसीएल की 2025 तक होटल की संख्या बढ़ाकर 300 करने की योजना

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 10:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने 2025 तक अपने होटलों की संख्या बढ़ाकर 300 करने की योजना बनाई है।

इस समय उसके होटलों की संख्या 260 है।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 में तेजी से पोर्टफोलियो विस्तार किया। पिछले साल 16 नये होटल खोले गए और 36 नये होटलों को खोलने के लिए समझौते हुए। इस समय 73 होटल विचाराधीन हैं।
कंपनी ने कहा, ''''260 होटलों के साथ, आईएचसीएल 2025 तक कुल 300 होटलों के लक्ष्य को पाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।''''
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ''''कंपनी ने पोर्टफोलियो विस्तार की अभूतपूर्व गति के साथ वृद्धि का एक मजबूत साल देखा है। हमने इस साल रिकॉर्ड 36 होटलों के लिए समझौते किए।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News