मई 2025 में मोबाइल फोन एक्सपोर्ट में 74% की छलांग, पहुंचा $3.09 बिलियन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने मई 2025 में मोबाइल फोन निर्यात के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस महीने मोबाइल एक्सपोर्ट $3.09 बिलियन तक पहुंच गया, जो मई 2024 के $1.78 बिलियन की तुलना में 74% की भारी बढ़ोतरी है। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मासिक मोबाइल निर्यात है— सबसे ऊंचा आंकड़ा मार्च 2025 में $3.1 बिलियन था।

ग्लोबल डिमांड से मिली रफ्तार

इस तेज़ बढ़त का मुख्य कारण अमेरिका और यूरोप से बढ़ती मांग है। खासकर Apple ने प्रमुख भूमिका निभाई, जिसने संभावित अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए मार्च में भारी मात्रा में डिवाइसेज़ एक्सपोर्ट कीं। इसका असर मई तक बना रहा, जिससे निर्यात आंकड़े तेज़ी से बढ़े।

भारत बना ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब

मोबाइल फोन निर्यात में लगातार हो रही बढ़ोतरी से साफ है कि भारत अब ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनता जा रहा है। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम और 'मेक इन इंडिया' जैसी सरकारी पहलों ने दुनिया की बड़ी कंपनियों को भारत में निर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है।

अप्रैल-मई 2025 में $5.5 बिलियन का निर्यात

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत (अप्रैल और मई 2025) में ही भारत का मोबाइल निर्यात $5.5 बिलियन को पार कर गया है। यह संकेत देता है कि अगर मौजूदा रफ्तार जारी रही, तो यह साल अब तक का सबसे मजबूत निर्यात वर्ष साबित हो सकता है।

हालांकि मार्च 2025 अब भी $3.1 बिलियन के साथ टॉप पर है लेकिन मई का $3.09 बिलियन का आंकड़ा बस थोड़ा ही पीछे है। पिछले साल की तुलना में 74% की बढ़ोतरी यह दिखाती है कि भारत की एक्सपोर्ट प्रतिस्पर्धा और क्षमता दोनों ही मजबूत हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News