पंजाब में खराब मौसम के कारण फसल नुकसान को लेकर मुआवजे में 25 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

चंडीगढ़, 31 मार्च (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को खराब मौसम के कारण फसल नुकसान को लेकर मुआवजे में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

हाल ही में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए, 76 से 100 प्रतिशत तक हुए फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ करने का निर्णय किया गया है।

इससे किसानों को राहत मिलेगी। यह राहत दर एक मार्च से लागू होगी।

हाल के दिनों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने राज्य के कई हिस्सों में गेहूं को नुकसान पहुंचाया है।

मंत्रिमंडल ने एक अन्य निर्णय में सम्पत्तियों के पंजीकरण पर 2.25 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क एवं शुल्क में छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर अपनी सहमति प्रदान की। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News