भारत 2030 तक 2,000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को पाने की ओर बढ़ रहा: गोयल

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ‘गतिशील और उत्तरदायी’’ विदेशी व्यापार नीति की घोषणा की और यह भरोसा जताया कि भारत का व्यापारिक एवं सेवा निर्यात 2030 तक 2000 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। इसका मौजूदा स्तर 765 अरब डॉलर है।

गोयल ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के लिहाज से माल निर्यात में वृद्धि अच्छी रही है जबकि सेवा निर्यात में अगले वित्त वर्ष में उछाल आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘आगे जाकर हमें अपने निर्यात लक्ष्यों को पाना होगा। माल निर्यात को लेकर हमें और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि 2030 तक सेवा निर्यात तो 1000 अरब डॉलर को पार कर जाए और व्यापारिक निर्यात पीछे रह जाए। मुझे भरोसा है कि हम 2030 तक 2000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर लेंगे।’’
उद्योग मंत्री ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय अगले चार-पांच महीनों के दौरान क्षेत्रवार या देशों के स्तर पर दुनिया में एक व्यापक पहुंच बनाने पर जोर देगा। विदेशों में भारतीय दूतावास तथा विदेश मंत्रालय इस काम में विभाग की मदद करेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे। इसमें, व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और निवेश पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया, ‘‘हम माल और सेवा क्षेत्रों में 2030 तक 1000-1000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को पा लेंगे।’’
एफटीपी 2023 में भारत से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

विश्व व्यापार संगठन के वैश्विक व्यापार अनुमान के मुताबिक वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं की वजह से 2023 में विश्व व्यापार की वृद्धि धीमी पड़कर एक प्रतिशत पर आ जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News