हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को पदोन्नत कर सीईओ बनाया

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने निरंजन गुप्ता को नये मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदोन्नत किया है।

गुप्ता इस समय कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ), प्रमुख - रणनीति एवं एमएंडए के रूप में काम कर रहे हैं। वह सीईओ का दायित्व एक मई, 2023 से संभालेंगे।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने गुप्ता को सीएफओ, प्रमुख - रणनीति एवं एमएंडए की उनकी भूमिका से पदोन्नत करते हुए नया सीईओ बनाया है।

कंपनी ने बताया कि पवन मुंजाल कार्यकारी चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे। कंपनी ने कहा कि वह नए सीएफओ के नाम की घोषणा बाद में करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News