मैक्लियॉड्स फार्मा ने अमेरिका में जीवाणुरोधी दवाई के 10 हजार डिब्बे वापस मंगाये
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 08:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) मैक्लियॉड्स फार्मास्युटिकल्स ने अमेरिकी बाजार से अपनी जीवाणुरोधी दवाई के 10,000 डिब्बे वापस मंगाये हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक ने बताया कि कंपनी ने यह फैसला डिब्बे के ऊपर लगे पर्चे में कुछ खामी को ठीक करने के उद्देश्य से लिया है।
अमेरिका खाद्य एवं दवाई प्रशासन (यूएसएफडीए) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की अमेरिकी इकाई मैक्लियॉड्स फार्मा इंक अपने लेवोफ्लॉक्सासिन टैबलेट के 10,052 डिब्बे वापस मंगा रही है। इस जेनेरिक दवा का उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संबंधी संक्रमण के उपचार में किया जाता है।
कंपनी यह खेप टेबलेट और डब्बे पर छपाई में अंतर आने के कारण वापस मंगा रही है। इस खेप का विनिर्माण कंपनी की हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित विनिर्माण इकाई में किया गया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अमेरिका खाद्य एवं दवाई प्रशासन (यूएसएफडीए) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की अमेरिकी इकाई मैक्लियॉड्स फार्मा इंक अपने लेवोफ्लॉक्सासिन टैबलेट के 10,052 डिब्बे वापस मंगा रही है। इस जेनेरिक दवा का उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संबंधी संक्रमण के उपचार में किया जाता है।
कंपनी यह खेप टेबलेट और डब्बे पर छपाई में अंतर आने के कारण वापस मंगा रही है। इस खेप का विनिर्माण कंपनी की हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित विनिर्माण इकाई में किया गया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।