आईसीएओ विमानन सुरक्षा रैकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंचा: डीजीसीए अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 08:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) की वैश्विक विमानन सुरक्षा रैंकिंग में भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है। चार साल पहले देश 102वें स्थान पर था।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सिंगापुर शीर्ष पर है, उसके बाद यूएई और दक्षिण कोरिया का स्थान है। इस सूची में चीन 49वें स्थान पर है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि नियामक ने भारत की सुरक्षा रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है और इसके परिणाम सामने हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News