मैक्स फिन सर्विसेज को मैक्स लाइफ में मित्शुई सुमितोमो की 5.17% हिस्सेदारी लेने को सेबी की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 12:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि मैक्स लाइफ में मित्शुई सुमितोमो की हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसे बीमा नियामक इरडा की मंजूरी मिल गई है।

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएसएल) ने शेयर बाजार को बताया कि अगले पखवाड़े में लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने बताया, ''''एमएफएसएल ने घोषणा की कि उसे मैक्स लाइफ में मित्शुई सुमितोमो कंपनी लिमिटेड (एमएसआई) की शेष 5.17 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) से मंजूरी मिल गई है।''''
इस सौदे में मैक्स लाइफ की मूल कंपनी एमएफएसएल द्वारा मैक्स लाइफ के 9.91 करोड़ शेयरों को 85 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा जाएगा।

सौदा पूरा होने के बाद मैक्स लाइफ में एमएफएसएल की हिस्सेदारी बढ़कर 87 प्रतिशत हो जाएगी।

मैक्स समूह के चेयरमैन अनलजीत सिंह ने कहा, ''''इस लेनदेन से होल्डिंग कंपनी का ढांचा सरल हो जाएगा और मैक्स लाइफ में हमारी हिस्सेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे हमारे सभी शेयरधारकों को फायदा होगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News