शेयर बाजार से कमाई के चक्कर में डूबे 1.05 लाख करोड़, सेबी की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार को लेकर अक्सर धारणा रहती है कि यहां पैसा तेजी से बढ़ता है, खासकर ऑप्शन ट्रेडिंग में। लेकिन बाजार नियामक सेबी (SEBI) की हालिया रिपोर्ट इस सोच को पूरी तरह से झुठलाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग करने वाले 91% रिटेल निवेशकों को घाटा हुआ है। यह आंकड़ा बताता है कि हर 100 में से 91 निवेशक अपने पैसे गंवा बैठे। इससे पहले साल 2023-24 में भी हाल कुछ ऐसा ही रहा था।
घाटे में भारी उछाल
सेबी की स्टडी के अनुसार, इस सेगमेंट में कुल रिटेल निवेशकों का घाटा 41% बढ़कर ₹1.05 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यानी 2023-24 में यह ₹74,812 करोड़ था। यह नुकसान मुख्य रूप से अधिक जोखिम, कम समझदारी और अनियंत्रित ट्रेडिंग गतिविधियों का नतीजा बताया गया है।
घटते निवेशक, बढ़ता जोखिम
हालांकि 2023-24 की तुलना में F&O सेगमेंट में ट्रेड करने वाले निवेशकों की संख्या में 20% की कमी आई है लेकिन यह आंकड़ा अभी भी दो साल पहले की तुलना में 24% अधिक है। यह दिखाता है कि भारी घाटे के बावजूद निवेशकों का बड़ा वर्ग अभी भी इस सेगमेंट में बना हुआ है।
नुकसान की वजहें
सेबी की रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तिगत कारोबारियों को बार-बार नुकसान होने की वजह F&O सेगमेंट की जटिलता, अधिक लीवरेज और जोखिम की सही जानकारी न होना है। अधिकांश निवेशक बिना उचित रणनीति के इसमें उतर जाते हैं और जल्दबाजी में नुकसान उठा बैठते हैं।
जोखिमों पर सेबी की सख्ती
29 मई 2025 को सेबी ने F&O सेगमेंट में जोखिमों की निगरानी और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए हैं। इन उपायों का उद्देश्य निवेशकों को संभावित जोखिमों से आगाह करना और अस्थिर ट्रेडिंग पर लगाम लगाना है।