स्विच मोबिलिटी ने पांच हजार इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करने के लिए ‘चलो’ से हाथ मिलाया

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई स्विच मोबिलिटी ने देशभर में 5,000 इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करने के लिए परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी ‘चलो’ के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
‘चलो’ एक मोबाइल ऐप है, जो दैनिक यात्रा की योजना बनाने में लोगों की मदद करता है।

इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शुरुआती तीन वर्षों की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं।

साझेदारी के तहत, स्विच और चलो संयुक्त रूप से उन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को तैनात करने के लिए निवेश करेंगे जहां चलो की मौजूदगी है। चलो लाइव बस ट्रैकिंग, डिजिटल टिकट एवं यात्रा योजनाएं बनाने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान तैनात करेगी।
वहीं स्विच? इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति और रखरखाव का कार्य करेगी।

स्विच मोबिलिटी इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेश बाबू ने बयान में कहा कि 5,000 इलेक्ट्रिक बसों की यह महत्वपूर्ण साझेदारी निश्चित रूप से किफायती, आरामदायक, चिंता मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों तक पहुंच खोलेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News