आईटीसी लाइफस्टाइल खुदरा कारोबार से बाहर निकली

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में सक्रिय कारोबारी समूह आईटीसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह लाइफस्टाइल खुदरा कारोबार से बाहर हो गई है।

कंपनी ने बताया कि कारोबार की रणनीतिक समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया।

आईटीसी ने विल्स लाइफस्टाइल ब्रांड के तहत दो दशक से भी अधिक समय पहले लाइफस्टाइल खुदरा कारोबार में प्रवेश किया था। इसके तहत परिधानों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इसमें जॉन प्लेयर्स मेन्सवियर रेंज के कैजुअल, डेनिम्स, फॉर्मल और एक्सेसरीज शामिल थे।

आईटीसी ने हालांकि, 2019 में लाइफस्टाइल खुदरा व्यवसाय का पुनर्गठन किया और जॉन प्लेयर्स ब्रांड को रिलायंस रिटेल को एक अज्ञात राशि में बेच दिया।

आईटीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया, ‘‘अपने व्यापार पोर्टफोलियो की रणनीतिक समीक्षा के बाद, कंपनी लाइफस्टाइल खुदरा कारोबार से बाहर हो गई।’’
पिछले महीने आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा था कि कंपनी कुछ स्टोर में बचे विल्स ब्रांड की कुछ पुराने माल भंडार को खत्म कर रही है और आगे कारोबार जारी रखने की उसकी कोई योजना नहीं है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News