बजाज फाइनेंस का जून तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 2,596 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 05:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) बजाज फाइनेंस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का किसी भी तिमाही का यह अबतक का सबसे ऊंचा एकीकृत मुनाफा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,002 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बजाज फाइनेंस ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि ऋण वृद्धि के कारण आय में मजबूती से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
बजाज फाइनेंस की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कुल आय 38 प्रतिशत बढ़कर 9,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,743 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की ब्याज से आय आलोच्य तिमाही में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,920 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,954 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा कंपनी की प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) भी जून, 2022 को समाप्त तिमाही के अंत में 30 प्रतिशत बढ़कर 2,04,018 करोड़ रुपये हो गईं। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,59,057 करोड़ रुपये थीं।
आलोच्य तिमाही में बजाज फाइनेंस की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 1.25 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए कम होकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह क्रमश: 2.96 प्रतिशत और 1.46 प्रतिशत पर था।
कंपनी का शेयर बुधवार को बीएसई में 2.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 6,393.75 रुपये पर बंद हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News