साउथ इंडियन बैंक ने जून तिमाही में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता साउथ इंडियन बैंक ने जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एकल आधार पर 115.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बैंक के मुनाफे में कई गुना का इजाफा हुआ है। डूबे कर्ज के लिए प्रावधान कम रहने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

जून, 2021 में समाप्त तिमाही में बैंक ने 10.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
हालांकि, इससे पिछली यानी मार्च तिमाही की तुलना में बैंक का शुद्ध लाभ कम रहा है। मार्च तिमाही में बैंक ने 272 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
त्रिशूर स्थित इस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,868.15 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,084.39 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान ब्याज के माध्यम से अर्जित मुख्य आय 1,633.39 करोड़ रुपये से घटकर 1,621.81 करोड़ रुपये रह गईअन्य आय भी 45 प्रतिशत से अधिक घटकर 246.34 करोड़ रुपये रह गई।
जून तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 5.87 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2021 के अंत तक 8.02 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 5.05 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत पर आ गया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News