विमानपत्तन प्राधिकरण ने पांच हवाई अड्डों के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ करार किया

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 09:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर और श्रावस्ती में हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के लिए 30 साल के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एएआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समझौते के अनुसार, राज्य सरकार हवाई अड्डों को निर्माण पूरा करेगी, वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार करेगी और फिर उन्हें संचालन तथा प्रबंधन के लिए एएआई को सौंप देगी।
उत्तर प्रदेश सरकार हवाई अड्डों पर पानी, बिजली और जल निकासी सुविधा जैसी उपयोगिताओं के लिए समर्पित बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी।
बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्य सरकार की ओर से नागर विमानन विभाग में विशेष सचिव कुमार हर्ष उत्तर प्रदेश सरकार, एएआई की ओर से कार्यकारी निदेशक (रणनीतिक पहल इकाई) एन वी सुब्बारायडु ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।"



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News