पीएनबी ग्राहकों को उच्च मूल्य वाले चेक के लिए एक दिन पहले देनी होगी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाष) सार्वजानिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को उच्च मूल्य वाले चेक के समाशोधन के लिए एक दिन पहले ही जानकारी देने होगी। बैंक ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इस संबंध में सकारात्मक भुगतान प्रणाली (पीपीएस) तैयार की थी। इसके तहत एक उच्च मूल्य का चेक जारी करने वाले ग्राहकों को चेक नंबर, चेक राशि, तिथि और लाभार्थी के नाम की फिर से पुष्टि करनी होती है।
पीएनबी ने 10 लाख रुपये और उससे अधिक मूल्य वाले चेक के लिए पीपीएस प्रणाली को चार अप्रैल, 2022 को लागू किया था।
बैंक ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिशा-निर्देशों के अनुसार, ग्राहकों को सुचारू सत्यापन प्रक्रिया और चेक की वापसी से बचने के लिए समाशोधन से कम से कम एक कार्य दिवस पहले अपने चेक की जानकारी देनी होगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News