बाटा इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दोगुना होकर 62.96 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) जूते बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 62.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
बाटा इंडिया ने शेयर बाजार यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 29.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 12.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 665.24 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 589.90 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा बाटा इंडिया का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान 6.29 प्रतिशत बढ़कर 599.39 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 563.90 करोड़ रुपये था।
बाटा इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गुंजन शाह ने कहा, ‘‘पिछली दो तिमाहियों में हमने उपभोक्ता भावना में सुधार, कोविड-19 महामारी की गहरी समझ, टीकों की उपलब्धता और प्रतिबंधों में तेजी से ढील के चलते मांग में उल्लेखनीय सुधार देखा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News