गोयनका ने एईपीसी के चेयरमैन का पदभार संभाला; 2022 में निर्यात में तेजी की उम्मीद जताई

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार गोयनका ने सोमवार को परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में परिधान निर्यात तेजी से बढ़ेगा।
उन्होंने ए शक्तिवेल का स्थान लिया है।
गोयनका ने कहा कि इस क्षेत्र में निर्यात में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है और मौजूदा ऑर्डर को देखते हुए यह सकारात्मक प्रवृत्ति आखिरी तिमाही में और तेज हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘परिधान निर्यात दिसंबर, 2021 में 22 प्रतिशत बढ़कर 1.46 अरब डॉलर हो गया जो दिसंबर, 2020 में 1.20 अरब डॉलर था। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में निर्यात 11.13 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल- दिसंबर 2020 में 8.22 अरब डॉलर से 35 प्रतिशत अधिक है।
गोयनका की टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज भारत में सबसे बड़े परिधान निर्माता-निर्यातकों में से एक है और वह दो दशकों से अधिक समय से परिषद से जुड़े हुए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News