सरकार को कोल इंडिया, ओएनजीसी से 2,800 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 08:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) सरकार को चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया और ओएनजीसी से 2,800 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए हाल में कोल इंडिया लि. से 1,426 करोड़ रुपये और ओएनजीसी से 1,406 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।’’
दीपम के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से अभी तक 4,576 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है। इसके अलावा 9,110 करोड़ रुपये विभिन्न सीपीएसई के विनिवेश से जुटाए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News