एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम ने दिल्ली, लेह में हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के लिये निविदा जारी की
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 08:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी इकाई एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लि. (एनवीवीएन) ने दिल्ली और लेह में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली बसों के लिये निविदा जारी की है।
एनटीपीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बोली दस्तावेज की बिक्री 30 जून, 2021 से शुरू हुई है और 16 जुलाई, 2021 तक चलेगी।
ये बसें वास्तविक रूप से शून्य उत्सर्जन वाली बसें होंगी क्योंकि हाइड्रोजन का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा से होगा। इस प्रकार, यह हाइड्रोजन आधारित शून्य उत्सर्जन के साथ पूरी तरह से हरित पहल है।
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड बसों को हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगी। कंपनी कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने के मकसद से सभी ई-वाहन खंडों में व्यापक स्तर पर समाधान प्रदान कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
एनटीपीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बोली दस्तावेज की बिक्री 30 जून, 2021 से शुरू हुई है और 16 जुलाई, 2021 तक चलेगी।
ये बसें वास्तविक रूप से शून्य उत्सर्जन वाली बसें होंगी क्योंकि हाइड्रोजन का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा से होगा। इस प्रकार, यह हाइड्रोजन आधारित शून्य उत्सर्जन के साथ पूरी तरह से हरित पहल है।
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड बसों को हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति करेगी। कंपनी कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने के मकसद से सभी ई-वाहन खंडों में व्यापक स्तर पर समाधान प्रदान कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।