बांग्लादेश की सप्लाई चेन पर भारत का वार, ठप हुआ जमीनी व्यापार, हजारों करोड़ का झटका
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत सरकार ने बांग्लादेश से जमीनी मार्ग के जरिए आने वाले वस्त्र, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस निर्णय से बांग्लादेश को लगभग 6,600 करोड़ रुपए (लगभग 770 मिलियन डॉलर) के व्यापार में झटका लगा है, जो दोनों देशों के बीच कुल व्यापार का लगभग 42 प्रतिशत है।
अब भारत ने स्पष्ट किया है कि इन वस्तुओं का आयात केवल समुद्री मार्ग से कोलकाता और न्हावा शेवा बंदरगाहों के माध्यम से ही किया जा सकेगा।
बेनापोल पर ट्रकों की लंबी कतार
इस फैसले का असर तत्काल रूप से जमीनी बंदरगाहों पर देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश के बेनापोल लैंड पोर्ट पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। बीते शाम कम से कम 36 ट्रक रेडीमेड गारमेंट्स लेकर सीमा पर खड़े रहे। बेनापोल C&F एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव इमदादुल हक ने इसे व्यापार के लिए अचानक और झटका देने वाला कदम बताया।
भारतीय MSMEs के लिए राहत की खबर
भारतीय वस्त्र उद्योग लंबे समय से यह मांग कर रहा था कि बांग्लादेश से सस्ते कपड़ों के आयात पर रोक लगाई जाए, क्योंकि जीरो टैरिफ के चलते घरेलू उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा था। अब इस रोक के बाद भारत के MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर को नई ताकत मिलने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे देश के लघु उद्योगों को करीब 1,000 करोड़ रुपए का लाभ होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं।