एनटीपीसी ने एनटीईसीएल में समुद्री पानी से तैयार पेय जल बेचने के लिये रूचि पत्र आमंत्रित किया

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 07:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने तमिलनाडु में अपनी संयुक्त उद्यम परियोजना एनटीईसीएल वल्लुर में समुद्र के पानी से नमक की मात्रा हटाकर पीने योग्य बनाये गये पानी ‘डिसैलिनेटेड वाटर’ को बेचने के लिये रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये हैं।

एनटीईसीएल, एनटीपीसी और तमिलनाडु उत्पादन और वितरण कंपनी लि. (टैनजेडको) की संयुक्त उद्यम है। इसमें दोनों की हिस्सेदारी 50:50 प्रतिश है।

वल्लुर तापीय बिजली घर की क्षमता 1500 मेगावाट (500-500 मेगावाट की तीन इकाइयां) है। यह एनटीईसीएल की एकमात्र बिजली संयंत्र है, जो तमिलनाडु के वल्लुर में स्थित है।
इस महीने की शुरूआत में जारी रूचि पत्र दस्तावेज के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी कंपनियों/उनके समूह/संबद्ध/प्रतिनिधि इकाइयों से एनटीईसीएल वल्लुर संयंत्र में उत्पादित ‘डिसैलिनेटेड मिनरल’ पानी की बिक्री के लिये रूचि पत्र आमंत्रित कर रही है।’’
दस्तावेज के अनुसार रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2021 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News