जीई पावर ने एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) जीई पावर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लि. में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

इस महीने की शुरूआत में जीई पावर इंडिया के निदेशक मंडल ने एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लि. (एनजीएसएल) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 7.2 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दे दी थी।

एनजीएसएल में एनटीपीसी और जीई पावर सिस्टम्स जीएमबीएच की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि जीई पावर इंडिया ने एनजीएसएल में 19 अप्रैल, 2021 को जारी और चुकता शेयर पूंजी का 50 प्रतिशत अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

एनजीएसएल के शेयर का जीई पावर सिस्टम्स जीएमबीएच से अधिग्रहण संबंधित पक्षों के बीच सौदा है क्योकि कंपनी और जीई पावर सिस्टम्स जीएमबीएच, जीई समूह से संबद्ध है। संबंधित पक्षों के बीच सौदा बाजार मूल्य पर किश्स गश्स है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News