लार्सन एंड टुब्रो को सऊदी अरब में मिला 300 मेगावाट की सौर परियोजना का काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सऊदी अरब में 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका हासिल किया है।
एलएंडटी ने एक बयान में कहा कि उसे, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) का ऑर्डर मस्कर, ईडीएफ रिन्यूएबल्स और नेस्मा कंपनी के कंसोर्टियम से प्राप्त हुआ है। एलएंडटी की बिजली पारेषण एवं वितरण कंपनी की अक्षय ऊर्जा इकाई इसके तहत 300 मेगावाट की जेद्दा सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी।
एल एंड टी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (उपयोगिताएँ), टी माधव दास ने कहा, ‘‘ स्वच्छ ऊर्जा की ओर संक्रमण को सक्षम करने के लिए हमारे हरित प्रौद्योगिकी पथ में यह एक और मील का पत्थर है।’’ सऊदी अरब में, एल एंड टी ने हाल ही में 1.5 गीगावाट की एक और सौर परियोजना का ठेका हासिल किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News