नालको के निदेशक मंडल ने 749 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद को मंजूरी दी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 05:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (नालको) के निदेशक मंडल ने बुधवार को करीब 749.10 करोड़ रुपये मूल्य के 13.02 करोड़ शेयर पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी।
नालको ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की 27 जनवरी, 2021 को हुई बैठक में 13,02,79,083 पूर्ण रूप से चुकता इक्विटी शेयर 57.50 रुपये के भाव पर पुनर्खरीद को मंजूरी दे दी गयी। यह पुनर्खरीद कुल 7,49,10,47,273 करोड़ रुपये मूल्य की होगी।’’
कंपनी ने कहा कि पुनर्खरीद की समयसीमा और अन्य जरूरी जानकारी उपयुक्त समय पर दी जाएगी।

नालको खान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न कंपनी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News