केनरा बैंक का तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 739 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 739 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 406.43 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि, सिंडिकेट बैंक के केनरा बैंक में विलय की वजह से इन नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के परिणामों से नहीं की जा सकती। सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय एक अप्रैल, 2020 से प्रभावी हुआ है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 24,490.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,531.80 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक ने कहा है कि 31 दिसंबर, 2019 और 31 मार्च, 2020 के तिमाही नतीजे विलय से पहले केनरा बैंक के एकल परिणाम हैं। ऐसे में इनकी तुलना विलय के बाद के नतीजों से नहीं की जा सकती।
संपत्ति के मोर्चे पर बात की जाए, तो दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 7.48 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8.40 प्रतिशत थीं। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 49,988.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 36,860.49 करोड़ रुपये था।
बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.65 प्रतिशत (16,796.15 करोड़ रुपये) रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.05 प्रतिशत (21,377.86 करोड़ रुपये) था।
तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान 4,327.34 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,815.32 करोड़ रुपये रहा था।
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 696.06 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 329.62 करोड़ रुपये था।
एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 21,479.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 14,001.63 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News