जेएलएल इंडिया के सीईओ, कंट्री हेड रमेश नायर ने कंपनी छोड़ी, राधा धीर नए सीईओ बनीं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 12:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म जेएलएल ने मंगलवार को कहा कि भारत में उसके सीईओ और कंट्री हेड रमेश नायर ने कंपनी छोड़ दी है और राधा धीर को नया सीईओ बनाया गया है।
जेएलएल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के सीईओ रमेश नायर फर्म से बाहर अवसरों के लिए जेएलएल छोड़ रहे हैं। उनकी जगह एक अनुभवी वित्तीय सेवा कार्यकारी राधा धीर ने ली है, जिन्होंने डॉयचे बैंक इंडिया और यस बैंक में वरिष्ठ पदों पर काम किया है।’’
धीर इससे पहले यस बैंक में ग्रुप प्रेसिडेंट थी, जहां वह बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेट बैंकिंग की प्रमुख थीं। इससे पहले वह डॉयचे बैंक से जुड़ी थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News